आगरा में कोरोना की दवा बेचने वाला फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 308 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, इनमें 164 लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। उधर, खबर आ रही है कि अब तक 37 जिलों में 3151 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं। इन्हें क्वारैंटाइन किया गया गया है। वहीं नोएडा में विदेश से आए 131 लोग अभी भी लापता हैं जिनको खोजने में जिला प्रशासन जुटा है। इस बीच मेरठ से अच्छी खबर आई। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण का कोई नया मामले सामने नहीं आया हैं। आगरा में सोमवार देर रात को कोरोनावायरस की दवा बेचने वाले एक फर्जी चिकित्सक को पुलिस ने पकड़कर केस दर्ज किया। यह लोगों के इलाज का दावा कर रहा था।