जीएसटी काउंसिल की 39वीं बैठक में शनिवार को मोबाइल फोन और उसके पार्ट्स पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% करने का फैसला किया गया.
इससे मोबाइल फोन पहले के मुकाबले अब महंगे हो जाएंगे. नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद यह जानकारी दी.
निर्मला सीतरमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "मोबाइल फोन पर जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया जा रहा है. कुछ खास पार्ट्स पर भी जीएसटी 18 फीसदी किया गया है. आज की बैठक में हुए सभी फैसले 1 अप्रैल 2020 से लागू होंगे." I